थाना संयोगितागंज जिला इंदौर में जप्तशुदा वाहनों की नीलामी 10 जनवरी को की जायेगी। अनुविभागीय दण्डाधिकारी संयोगितागंज ने बताया है कि थाना संयोगितागंज पर धारा 25 पुलिस एक्ट में जप्तशुदा लावारिस वाहन/सामग्री को कोई दावेदार उद्घोषित अवधि व्यतीत हो जाने के उपरांत भी उपस्थित नहीं हुआ है। अत: जप्तशुदा लावारिश वाहन/सामग्री की जहां है, जैसी है कि स्थिति में नीलामी थाना संयोगितागंज पर 10 जनवरी को प्रात: 10 बजे पुकारी जायेगी। इच्छुक बोलीदार नियत दिनांक व समय पर उपस्थित होकर नीलामी में भाग ले सकते हैं। नीलामी की शर्तों का अवलोकन कार्यालयीन कार्य दिवस व समय पर कार्यालय में तथा थाना संयोगितागंज में किया जा सकता है। |
थाना संयोगितागंज में जप्तशुदा वाहनों की नीलामी 10 जनवरी को